Mock Test / RPSC / RPSC Examहेड मास्टर प्रवेशिका स्कूल (संस्कृत शिक्षा) सामान्य ज्ञान और राजस्थान हल प्रश्न पत्र आरपीएससी द्वारा हेड मास्टर प्रवेशिका स्कूल (संस्कृत शिक्षा) 11 अक्टूबर, 2021 आयोजित सामान्य ज्ञान और राजस्थान हल प्रश्न पत्र पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करने से आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हो। 0 Created on July 29, 2023 By Rakesh हेड मास्टर प्रवेशिका स्कूल (संस्कृत शिक्षा) 11 अक्टूबर, 2021 GK-I आरपीएससी द्वारा हेड मास्टर प्रवेशिका स्कूल (संस्कृत शिक्षा) 11 अक्टूबर, 2021 आयोजित सामान्य ज्ञान और राजस्थान हल प्रश्न पत्रपिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करने से आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हो। 1 / 33 1. विजयनगर साम्राज्य में 'तेलुगू कविता के पितामह' की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया था? 1. पालकुंकी 2. अल्लसानि पेद्दन 3. वेमन 4. राम पन्निकर 2 / 33 2. सुमेलित कीजिए शहर छतरियाँ(A) जयपुर (i) बड़ा बाग(B) जोधपुर (ii) छत्र विलास(C) कोटा (iii) जसवंत थड़ा(D) जैसलमेर (iv) गैटोरनीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें- (1) A-i, B-ii, C-iii, D-iv (2) A-iv, B-ii, C-iii, D-i (3) A-iv, B-iii, C-ii, D-i (4) A iv, B-i, C-ii, D-iii 3 / 33 3. किस तमिल महाकाव्य में कोवलन और माधवी की कथा दी गयी है? (1) मेघदूत (2) मणिमेखलै (3) शिलप्पादिकारम (4) जीवक चिन्तामणि 4 / 33 4. स्वामी दयानंद सरस्वती ने 'सत्यार्थ प्रकाश' को कहाँ लिखा था? (1) अलवर में (2) जोधपुर में (3) अजमेर में (4) उदयपुर में 5 / 33 5. 1822 में बनायी गई मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था - (1) जालौर में (2) ब्यावर में (3) जोधपुर में (4) पाली में 6 / 33 6. कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक हैं? (1) नानू राम (2) तेज कवि (3) शाह अली (4) लच्छीराम 7 / 33 7. महात्मा गांधी ने किसे "उत्तर दिनांकित चेक" कहा था? (1) क्रिप्स मिशन (2) साइमन कमीशन (3) यंग हसबैण्ड मिशन (4) कैबिनेट मिशन 8 / 33 8. राणा कुम्भा की हत्या हुई (1) कुम्भलगढ़ में (2) नागदा में (3) चित्तौड़गढ़ में (4) अचलगढ़ में 9 / 33 9. औद्योगिक क्रांति के दौरान सड़क निर्माण का नया तरीका निम्नलिखित में से किसने खोजा? (1) मकादम (2) अब्राहम डर्बी (3) चार्ल्स गुडइवर (4) हेनरी कोर्ट 10 / 33 10. राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला किस कस्बे के निकट आयोजित होता है? (1) नोखा (2) तिलवाड़ा (3) केलवाड़ा (4) कोलायत 11 / 33 11. यह किसने कहा, "यदि रूसों न हुआ होता, तो फ्रांसीसी क्रांति संभव न होती"? (1) वोल्टेयर (2) लाफायेत्ते (3) नेपोलियन बोनापार्ट (4) मिराब्यु 12 / 33 12. अरविन्द घोष के द्वारा रचित 'भवानी मन्दिर' निम्न में से किस रचना से प्रेरित थी? (1) आनन्द मठ (2) देवी चौधरानी (3) वर्तमान रणनीति (4) दुर्गेश नन्दिनी 13 / 33 13. 'जिन भद्र सूरि ग्रंथ भण्डार राजस्थान में किस जिले में संरक्षित है? (1) चित्तौड़गढ़ (2) जोधपुर (3) जालौर (4) जैसलमेर 14 / 33 14. साबरमती आश्रम से सागर तट तक के दण्डी मार्च में कुल कितनी महिलाओं ने भाग लिया? (1) 0 (2) 8 (3) 5 (4) 3 15 / 33 15. रूपाजी एवं कृपाजी धाकड़ नामक दो किसान किस कृषक आन्दोलन के दौरान शहीद हुए? (1) बेगूं (2) बीकानेर (3) बरड़ (4) बिजोलिया 16 / 33 16. किस मौर्यकालीन स्तम्भ के शीर्ष पर एक विशाल हाथी का अंकन है? (1) लौरिया नन्दन (2) संकिसा (3) सारनाथ (4) रामपुरवा 17 / 33 17. वॉल स्ट्रीट संकट के समय 'ब्लैक मंगलवार' घटना कब घटित हुई? (1) 14 नवम्बर, 1930 (2) 31 दिसम्बर, 1929 (3) 24 जून, 1929 (4) 29 अक्टूबर, 1929 18 / 33 18. हरिषेण द्वारा रचित प्रयागप्रशस्ति की भाषा है- (1) प्राकृत (2) संस्कृत (3) मैथिली (4) पाली 19 / 33 19. सुमेलित कीजिए- महाजनपद राजधानी(A) मत्स्य (i) विराटनगर(B) अंग (ii) चम्पा(C) वत्स (iii) कौशाम्बी(D) अवन्ति (iv) उज्जयिनीनीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें- (1) A-i, B-ii, C-iii, D-iv (2) A-ii, B-iii, C-iv, D-i (3) A-iv, B-iii, C-ii, D-i (4) A- iii, B-ii, C-i, D-iv 20 / 33 20. प्रतिहारों की कौनसी शाखा सर्वाधिक पुरातन मानी जाती है? (1) जालौर (2) मण्डोर (3) मारवाड़ (4) उज्जैन 21 / 33 21. नीचे दिए गए हड़प्पाकालीन स्थलों को उन राज्यों से सुमेलित कीजिए जहाँ स्थल अवस्थित हैं सूची-I सूची-II(A) आलमगीरपुर (i) राजस्थान(B) धोलावीरा (ii) हरियाणा(C) राखीगढ़ी (iii) उत्तर प्रदेश(D) कालीबंगा (iv) गुजरातनीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें- (1) A-iii, B-iv, C-ii, D-i (2) A-i, B-ii, C-iii, D-iv (3) A- iv, B-iii, C-ii, D-i (4) A-iii, B-ii, C-i, D-iv 22 / 33 22. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? लेखक ग्रंथ(A) सूर्यमल्ल मीसण - वंशोदय(B) पद्मनाभ - कान्हड़देव प्रबन्ध(C) करणीदान - सूरज प्रकाश(D) मण्डन - राजवल्लभ (1) C (2) A (3) D (4) B 23 / 33 23. गोपीलाल यादव, ठाकुर देशराज एवं रेवतीशरण उपाध्याय राजस्थान के किस प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बद्ध रहे? (1) बीकानेर (2) धौलपुर (3) भरतपुर (4) बांसवाड़ा 24 / 33 24. स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान 'राष्ट्रीय शोक दिवस' कब आयोजित किया गया था? (1) भारत विभाजन के दिन (2) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन (3) कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के दिन (4) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के दिन 25 / 33 25. फ्लाईंग शटल का आविष्कार किसने किया? (1) रिचर्ड आर्कराइट (2) जॉन के (3) सैमुअल क्रॉम्प्टन (4) जेम्स हरग्रीव्स 26 / 33 26. बलबन को नाईब-ए-मुमालिक का पद किस शासक के शासनकाल में प्राप्त हुआ? (1) मसूद शाह (2) बहराम शाह (3) नासिरुद्दीन महमूद (4) इल्तुतमिश 27 / 33 27. गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त-II के सन्दर्भ में कौनसा कथन सत्य है? (1) उसके शासन काल में चीनी यात्री फाहियान भारत आया था। (2) वह बौद्ध धर्मावलम्बी था। (3) वह शकों द्वारा पराजित हो गया था। (4) संस्कृत कथा साहित्य 'कथासरित्सागर' चन्द्रगुप्त II के समय ही रचा गया था। 28 / 33 28. धुलेव में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर, जैन धर्म के किस तीर्थंकर को समर्पित है? (1) महावीर (2) पार्श्वनाथ (3) शांतिनाथ (4) ऋषभदेव 29 / 33 29. मौखरी यूप अभिलेख (238 ई.) निम्न में से कहाँ से प्राप्त हुए हैं? (1) बरनाला (2) बैराठ (3) बड़वा (4) बड़ली 30 / 33 30. कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत थी- (1) झालावाड़ (2) जयपुर (3) शाहपुरा (4) कोटा 31 / 33 31. राजवंश, जो अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरी पर शासन कर रहा था, वह है - (1) यादव वंश (2) परमार वंश (3) राष्ट्रकूट वंश (4) चालुक्य वंश 32 / 33 32. बीकानेर संग्रहालय में प्रदर्शित महिषासुरमर्दिनी की लाल मिट्टी की मूर्ति मूलतः कहाँ से प्राप्त हुई? (1) साँभर (2) तक्षकगढ़ (3) भटनेर (4) आमेर 33 / 33 33. निम्नलिखित में से कौनसा सुषिर वाद्य है? (1) रावणहत्था (2) जंतर (3) सतारा (4) सूरमण्डल Your score isThe average score is 0% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz