मिस यूनिवर्स 2021 Miss Universe 2021

13 दिसंबर, 2021 को इजरायल में हुई। 70वें मिस यूनिवर्स (ब्रह्माण्ड सुंदरी) प्रतियोगिता का खिताब भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू मिला। चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। वहीं पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेलो स्वुने दूरी रनर-अप रहीं। 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है, इससे पूर्व वर्ष 2000 में लारा दत्ता को खिताब मिला था। भारत को सबसे पहले मिस यूनिवर्स का खिताब वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने दिलाया था।

मिस इंडिया हरनाज संधू ‘Miss Universe 2021’ का ताज जीतने वाली सुष्मिता सेना और लारा दत्ता के बाद तीसरी भारतीय हैं।

आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी?
हरनाज संधू : आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं।