1. निम्न में से किसमें चाय बागान (Tea Estate) नहीं है?
(A) ऊटी (B) मुन्नार
(C) उडिपी (D) दार्जिलिंग
उत्तर— C
2. निम्न में से कौन-सा धातु रेडियोधर्मी है?
(A) सोना (B) ऐल्युमीनियम
(C) ताँबा (D) यूरेनियम
उत्तर— D
3. भारत के किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय निम्नतम है?
(A) महाराष्ट्र (B) ओड़िशा
(C) पंजाब (D) गुजरात
उत्तर— B
4. माइकल एंजेलो कौन था?
(A) महान अभिनेता (B) महान इतिहासकार
(C) महान मूर्तिकार (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर— C
5. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1952 ई. (B) 1953
(C) 1954 ई. (D) 1951 ई.
उत्तर— B
6. श्रीमती जुंको ताबी, माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला, किस देश में सम्बन्धित है?
(A) चीन (B) जापान
(C) जर्मनी (D) भारत
उत्तर— B
7. पुनः उगाने के लिए सामान्यतः किसके तने की कटाई की जाती है ?
(A) कपास
(C) पटसन
(B) केला
(D) गन्ना
उत्तर— D
8. नदी द्वारा भू-क्षरण मुख्यतः किस पर निर्भर करता है ?
(A) उसकी गहराई (B) उसकी लम्बाई
(C) उसकी बहाव गति (D) उसकी चौड़ाई
उत्तर— C
9. निम्न में से किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation) पश्चिमी घाट से संबंधित है?
(A) पतझड़ी (Alpine)
(B) पर्णपाती (Deciduous)
(C) सदाबहार (Evergreen)
(D) मेन्ग्रोव (Mangrove)
उत्तर— C
10. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के स्वामी और विश्व के बिलियन डॉलर वाले अमीर निजी व्यक्तियों में से एक हैं?
(A) बिल गेट्स
(B) गुडजो हैरिसन
(C) हूमेद—अल—थानी
(D) प्रेमजी
उत्तर— A
11. सदाबहार फिल्म ‘शोले’ में फिल्म का खलनायक कौन था?
(A) प्राण
(B) डैनी
(C) कादर खान
(D) अमजद खान
उत्तर— D
12. अंधों के लिए लिपि की खोज किसने की थी?
(A) लुई ब्रेल
(B) गुटरबर्ग
(C) शोल्स
(D) कैक्सटन
उत्तर— A
13. न्याय का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रतीक कौन—सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) सफेद चरखा
(C) ढकी आंखों वाले व्यक्ति द्वारा पकड़ा गया संतुलित तराजू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर— C
14. किसी पिंड को जब द्रव्य में डुबोया जाता है तो वह ……… दिखाई देता है।
(A) बढ़ा हुआ
(B) वैसा ही
(C) हल्का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
15. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) मदनमोहन मालवीय
(C) महात्मा गांधी
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर— D
16. कोई भी जानकारी जिसे प्रयोगकर्त्ता कम्प्यूटर में निर्दिष्ट करता है, को कहते हैं?
(A) आगत
(B) निर्गत
(C) मोडम
(D) वायरस
उत्तर— A
17. नजदीक की वस्तुओं को स्पष्ट देखने की योग्यता और दूरी की वस्तुओं को अस्पष्ट देखने की अयोग्यता, को जाना जाता है—
(A) मोतियाबिंद
(B) निकट दृष्टि
(C) दूर दृष्टि
(D) दीर्घ दृष्टि
उत्तर— B
18. रथ यात्रा, किस मंदिर का मुख्य त्योहार है?
(A) द्वारका
(B) अयोध्या
(C)) पुरी
(D) वाराणसी
उत्तर— C
19. निम्न में से कौन—सा जमीनी सीमाओं वाला देश नहीं है?
A- अफगानिस्तान
B- नेपाल
C- भूटान
D- थाईलैंड
उत्तर— D
20. वायरस जैसी बहुत छोटी वस्तु को किसके उपयोग से देखा जा सकता है?
A- इलेक्ट्रॉन माईक्रोस्कोप
B- टेलीस्कोप
C- ई.सी.जी
D- पेरिस्कोप
उत्तर— A
21. सामान्यत: लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
A- प्रधानमंत्री
B- स्पीकर
C- विपक्षी दल के नेता
D- वित्त मंत्री
उत्तर— C
22. ‘पुनर्जागरण का जनक’ सामान्यत: किसे माना जाता है?
A- रवीन्द्रनाथ टैगोर
B- राजा राममोहन राय
C- जयप्रकाश नारायण
D- अम्बालाल साराभाई
उत्तर— B
23. अमेरिका का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
A- जार्ज बुश जूनियर
B- बिल क्लिंटन
C- बराक ओबामा
D- जिम्मी कार्टर
उत्तर— C
बराक ओबामा वर्ष 2008 से 2016 तक अमेरिका का राष्ट्रपति रहे हैं। वर्तमान में जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति हैं।
24. भारत का स्थायी रिसर्च स्टेशन ‘दक्षिण गंगोत्री’ कहां स्थित है?
A- ग्रेट हिमालय
B- हिन्द महासागर
C- अंटार्कटिका
D- अरब सागर
उत्तर— C
25. शरीर से ताप की हानिक होने से संबंधित मुख्य अंग कौन—सा है?
A- चमड़ी
B- दिल
C- जिगर
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
26. निर्वाण किससे सम्बद्ध है?
A- बौद्ध धर्म
B- जैन धर्म
C- दोनों, बौद्ध धर्म और जैन धर्म
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर— A
27. निम्न में से कौन—सा परभक्षी है?
A- शेर B- मोर
C- गिलहरी D- मुर्गी
उत्तर— A
28. मानव फेफड़े में ऐल्वियोली की संख्या कितनी है?
A- 300 मिलियन
B- 100 मिलियन
C- 200 मिलियन
D- 800 मिलियन
उत्तर- A