ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर करें 10 सितंबर से करें आवेदन, प्री व मेन्स एग्जाम से होगा चयन


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 3896 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आयोग द्वारा ‘ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती—2021’ के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3222 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 674 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 10.09.2021 से दिनांक 09.10.2021 को 23.59 बजे तक ही खुली रहेगी।

परीक्षा शुल्कः-

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु –  450/- रुपये
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कक आवेदक हेतु – 350/रुपये-
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु -250/रुपये
(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रुपये 250/-देय है।
नोटः-
1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा
शुल्क देना होगा।

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजें।

नोटः-
अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त पदों के लिये केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित
क्षेत्र के आवेदक ऑनलाइन आवेदन में अनुसूचित क्षेत्र के कॉलम में स्पष्ट रूप से अंकन करें।

वेतनमान-

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-6 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियतपारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः-

अभ्यर्थी के पास स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता हो
और
भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित ‘‘ओ’’ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद(नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator &
Programming Assistant (COPA) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा
या
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन
इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र

देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

आयुः-

आवेदक 1, जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु ‘‘जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी।

स्पष्टीकरणः- ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2016 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी।

उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगीः-

1. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना दिनांक 26.04.2021 के अनुसार राजस्थान पंचायती राज नियम-1996 के नियम 265 के विद्यमान परन्तु क (1) के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट –
(क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष  की छूट दी जायेगी।
(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष  की छूट दी जायेगी।
(ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधिः-

परीक्षा शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 10.09.2021 से दिनांक 09.10.2021 को 23.59 बजे तक भरे जा सकेंगे।

परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया:-

1. ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रारम्भिक परीक्षा केवल अर्हक प्रकृति (Qualifying Nature) की होगी। मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिये अर्हित घोषित किये गये अभ्यर्थियों द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा के बाद उनका अंतिम योग्यता क्रम अवधारित करने के लिये संगणना नहीं की जायेगी।
2. मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली श्रेणीवार रिक्तियों की कुल संख्या की 15 गुना होगी, किन्तु उक्त रेंज में उन सभी अभ्यिर्थियों को शामिल किया जायेगा, जो उतने अंक प्राप्त करते है जितने की निम्नतम रेंज के लिए नियत किये जायें, मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
3. बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन संभवतया माह दिसम्बर 2021 एवं मुख्य परीक्षा का आयोजन संभवतया माह फरवरी 2022 में किया जायेगा। प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा बोर्ड द्वारा आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में
परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।

परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की स्कीमः-

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा की स्कीम एवं विस्तृत पाठ्यक्रम
बागर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in  पर अलग से उपलब्ध करवा दिया गया जावेगा।

बोर्ड की वेबसाइटः-

आवेदक बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सूचना से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply