स्कूल लेक्चर (स्कूल प्राध्यापक) भर्ती 2018 भूगोल का हल प्रश्न पत्र
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चर (स्कूल प्राध्यापक) भर्ती 2018 भूगोल परीक्षा का आयोजन परीक्षा 07 जनवरी, 2020 को किया गया। जिसका हल प्रश्न पत्र क्विज के माध्यम से एवं आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि परीक्षार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी का मूल्यांकन कर सके। हमने उत्तर की आरपीएससी द्वारा जारी की गई है उससे ही बनाई है जिसका पूरा ध्यान रखा गया है किंतु यदि कोई आपको आशंका हो तो नीचे प्रश्नपत्र एवं उत्तरमाला दी गई है उससे मिलान अवश्य कर लें और हमें भी बताएं ताकि हम अपनी भूल सुधार सके।
Geography 1st Grade (School Lecturer) 2018 Solved Question Paper