• दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, हैड क्लर्क आदि रिक्त 7236 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 जून, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण

  • टीजीटी — 6258
    (हिंदी: महिला—551, पुरुष—556)
    (नेचुरल साइंस: महिला—1040, पुरुष—824)
    (गणित: महिला—1167, पुरुष—988)
    (हिंदी महिला—551, पुरुष—556)
    (सामाजिक विज्ञान: महिला—662, पुरुष—469)
    असिस्टेंट प्राइमरी टीचर— 554
    असिस्टेंट नर्सरी टीचर— 74
    लोअर डि​वीजन क्लर्क— 278
    काउंसलर — 50
    हैड क्लर्क— 12
    पटवारी — 10
शैक्षिक योग्यता
  • उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक के साथ बीएड की डिग्री हासिल की हो। विभिन्न पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विभागी विज्ञापन देखें।
आयु सीमा
  • सामान्य वर्ग — न्यूनतम 18 और अधिकतम 32 वर्ष
  • आयु में छूट:1. SC/ST 05 years
    2. OBC 03 years
    3. PwD 10 years
    4. PwD + SC/ST 15 years
    5. PwD. + OBC 13 years
वेतनमान
  • चयनित उम्मीदवारों को 9300 से 34,800 से अधिक ग्रेड पे 4600 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। ग्रुप बी नॉन गजैटेड।
आवेदन शुल्क
  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 100 रुपए
  • महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
  • योग्य उम्मीदवारों का चयन टीयर—1 या टीयर—2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन