दिल्ली यूनिवर्सिटी में गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 1145 पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2021 तक है, उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है वे आज ही अप्लाई करें। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज recruitment.nta.nic.in या du.ac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों की संख्या : 1145 पद

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से बारहवीं उत्तीर्ण हो। साथ इंग्लिस में टाईपिंग स्पीड 35 डब्ल्यूपीएम एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 27 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को तय नियमानुसार वेतन प्रति माह भुगतान होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

पदों का विवरण

हिन्दी ट्रांसलेटर- 2 पद
जूनियर इंजीनीयर- 10 पद
असिस्टेंट मैनेजर गेस्ट हाउस- 1 पद
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 05 पद
नर्स- 07 पद
जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस)- 35 पद
मेडिकल ऑफसर- 15 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 06 पद
सीनियर असिस्टेंट- 45 पद
योग आर्गेनाइजर- 01 पद
असिस्टेंट- 80 पद
स्टेनोग्राफर- 77 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट- 109 पद
लैब अटेंडेंट- 152 पद
इंजीनियरिंग अटेंडेंट (इलेक्ट्रिक खलासी, बेलदार)- 52 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर- 01 पद
लैब असिस्टेंट- 53 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 58 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 51 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी- 02 पद

 

कैसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in माध्यम से आखिरी तारीख तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

1. वेबसाइट recruitment.nta.nic.in या DU पोर्टल du.ac.in पर जाएं
2. अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करें
3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें, परीक्षा शहर का चयन करें और फॉर्म जमा करें
5. आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।