दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 629 उप निदेशक (Deputy Director),स्टेनो (Steno) और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास करने वाले अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा, वेतनमान, पात्रता, आदि के अधिक जानकारी के लिए यहां नीचे पढ़ें।

रिक्त पदों का विवरण

पदों का विवरण – 629

उप निदेशक (सिस्टम)- 2
उप निदेशक (योजना)- 5
सहायक निदेशक (सिस्टम)- 2
सहायक निदेशक (योजना)- 5
सहायक लेखाकार अधिकारी- 11
वास्तुकला अधिकारी- 8
योजना सहायक- 1
अनुभाग अधिकारी (उद्यान)- 48
सर्वेयर- 11
स्टेनोग्राफर ग्रुप डी- 100
पटवारी- 44
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 292
माली- 100

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्न पदानुसार हैं-

उप निदेशक (सिस्टम) – बीई/बीटेक/एम ई / एमटेक / पीएचडी (कंप्यूटर साइंस / आईटी)
उप निदेशक (प्लानिंग) – इंजीनियरिंग में डिग्री
सहायक निदेशक (प्लानिंग, सिस्टम)- संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष
सर्वेयर के लिए – सर्वेयर में डिप्लोमा
स्टेनोग्राफर – 12वीं पास + टाइपिंग ज्ञान
पटवारी के लिए- स्नातक + कंप्यूटर का ज्ञान
माली – 10वीं कक्षा पास

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 500 रुपए
आरक्षित वर्ग के लिए- कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख – 21-03-2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 22-04-2020
आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख – 25-04-2019

ऐसे करें आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट : dda.org.in पर लॉग इन करके उम्मीदवारों ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। उसके बाद वे ऑनलाइन अप्लाई के लिंक को क्लिक करके सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक भरें। इसके बाद सबमिट करें।

Categories: New Jobs

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder