Site icon

चूंप नामक आभूषण कहां पहना जाता है?

लोकप्रिय आभूषण ‘तगड़ी’ शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
अ. गले में
ब. पैर में
स. हाथ में
द. कमर में
उत्तर— द

चूंप नामक आभूषण कहां पहना जाता है?
अ. हाथ में
ब. दांत में
स. अंगुली में
द. नाक में
उत्तर— ब
व्याख्या— नाक में पहने जाने वाला आभूषण चोप है जबकि चूंप व रखन दांतों का आभूषण है।

गोरबन्द आभूषण है?
अ. राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का।
ब. राजस्थानी महिलाओं द्वारा विवाह के समय पहनने वाला विशेष आभूषण
स. ऊंट के गले का
द. महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबंद
उत्तर— स

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ें:

‘ताराभांत की ओढ़नी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है?

भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना’ क्या है?

लहरिया (ओरणा) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढ़ा जाता है?

वांडीवाश के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया था

महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित की गई पत्रिका का नाम था-

‘दो अस्पा’ व ‘सिंह अस्पा’ पद सर्वप्रथम किस शासक के काल में लागू किए गए?

Exit mobile version