चम्पानेर की संधि किन राज्यों के बीच हुई?

— मालवा व गुजरात

व्याख्या— गुजरात और मेवाड़ में संघर्ष का मुख्य कारण नागौर के उत्तराधिकारी को लेकर हुआ। मेवाड़ के विरुद्ध संयुक्त अभियान के लिए गुजरात के शासक और मालवा के शासकों के बीच 1456 ई. में चम्पानेर की संधि हुई।

आमेर के राजा बिहारीमल (भारमल) की पुत्री का विवाह अकबर के साथ कहां पर हुआ था?

— सांभर

राजपूतों की हूणों की संतान बताया है?

— वी ए स्मिथ

‘राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान’ स्थित है?

— जोधपुर में

‘भीम डूंगरी’ गणेश डूंगरी राजस्थान कि किस सभ्यता से सम्बंधित है?

— बैराठ सभ्यता

दोहरी रक्षा प्राचीर के साक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुए हैं?

— कालीबंगा सभ्यता

बूंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार सूर्यमल्ल मिश्रण ने किस ग्रंथ की रचना की?

— वंश भास्कर

किसके समय में ह्वेनसांग राजस्थान आया?

— हर्षवर्धन

राजस्थान भाषा की कृति ‘पाथल और पीथल’ किसकी कृति है?

— कन्हैया लाल सेठिया