सीडी रोम (CD ROM) का पूर्ण रूप है?

सीडी रोम (CD ROM) का पूर्ण रूप है?
(Utt.PCS/Mains/2002)
(a) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(b) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(c) सर्क्यूलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (b)

व्याख्या : सीडी रॉम (CD-ROM) का पूर्ण रूप है, कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी (Compact Disk Read Only Memory) यह द्वितीयक मेमोरी का उदाहरण है। यह प्लास्टिक का बना गोल डिस्क होता है जिसकी सतह पर प्रकाश परावर्तित करने वाले पदार्थ की लेप लगी रहती है। डिस्क पर लिखने पढ़ने के लिए लेजर बीम का प्रयोग किया जाता है।

कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षर का प्रयोग होता है जिसका अर्थ है?
(Raj.PCS/Pre/2003)
अ. कॉम्पैक्ट डिस्क
ब. काम्प्रेस्ट डाटा
स. कम्प्यूटराइज्ड डाटा
द. कोडेड डाटा
उत्तर— अ

निम्नलिखित में से किसने लेजर का आविष्कार किया?
(a) थियोडर मेमैन
(b) डेनिस पेपिन
(c) विलियम कोर्टन
(d) फ्रांसिस क्रिक

Ans. (a)

व्याख्या : लेजर (LASER-Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation) संक्षिप्त रूप है। यह एक उच्च क्षमता का प्रकाशीय बीम है जिसका आविष्कार थियोडर मेमैन ने किया।

ध्वनि के पुनरुत्थान के लिए एक सीडी आडियो प्लेयर में प्रयुक्त होता है
(a) क्वाटस क्रिस्टल
(b) टाइरेनियम निडल
(c) लेजर बीम
(d) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
Ans. (c)
व्याख्या : सीडी (Compact Disk) में ध्वनि और दृश्य (Audio & Visual) के पुनरूत्पादन के लिए लेजर बीम का प्रयोग किया जाता है। सीडी के गड्ढों (Pits) से परावर्तित प्रकाश को ग्रहण कर उसे संकेतों में बदला जाता है। इसमें किसी प्रकार के भौतिक संबंध (Physical contact) की आवश्यकता नहीं पड़ती।

इनमें से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है
(a) की-बोर्ड
(b) माउस
(c) बार कोड
(d) कार्ड रीडर
Ans. (d)

Leave a Reply