बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में पुलिस सब—इंस्पेक्टर के 1998 पदों सहित 2213 पदों पर करें आवेदन

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक (पुलिस सब—इंस्पेक्टर) के 1998 पदों और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (सार्जेंट) के 215 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 24 सितम्बर, 2020 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी कोटि में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ महिला उम्मीदवारों के लिए जाएगा।

कुल पद : 2213

पुलिस अवर निरीक्षक के पद :

अनुसूचित जाति 333 (महिलाओं के लिए आरक्षित पद 35 प्रतिशत 124)
अनुसूचित जनजाति 17 (महिला 06)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 387 (147 महिला)
पिछड़ा वर्ग 280 (94 पद महिला)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 199 (59 पद महिला)
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (3 प्रतिशत)
अनारक्षित वर्ग 724 (महिलाएं 253)

वेतनमान

35,400 से 1,12,400 रुपए प्रति माह वेतन के रूप में दिया जाएगा।

शै​क्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों की आयु

01 जनवरी, 2020 को

  1. सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 37 साल
  2. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम वर्ष 40 वर्ष।
  3. सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 साल और
  4. एससी, एसटी के लिए उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 42 साल निर्धारित है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी/बीसी के पुरुष व महिलाओं के लिए — 700 रुपए
एससी/एसटी के पुरुष व महिलाओं के लिए 400 रुपए

आवेदन कैसें करें

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किसी उम्मीदवार द्वारा मात्र एम ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के क्रम में उम्मीदवारों से की प्राथमिकता के विषय में पूछा जाएगा जिसे उन्हें भरना होगा।

नियुक्ति एवं चयन प्रक्रिया

पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति एवं चयन के लिए विहित प्रक्रिया निम्नांकित है:

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा

आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी जैसे— प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा।
लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।
30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के अवसर प्रदान किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।

प्रथम प्रश्न 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे, जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
द्वितीय प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन से संबंधित होगा जिसमें सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से सम्बन्धित होगां
यह 200 अंकों को होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी, समय 2 घंटे की होगी।

दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।

ऊंचाई:
अनारक्षित वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनु​सूचित जनजाति के पुरुषों के लिए— 160 सेन्टीमीटर
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए — न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।

सीना (केवल पुरुषों के लिए)

अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए —
बिना फुलाए— 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर — 86 सेंटीमीटर
(फुलाने के बाद सीना कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा।)

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए —
बिना फुलाए— 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर — 84 सेंटीमीटर
(फुलाने के बाद सीना कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा।)

शारीरिक दक्षता परीक्षा
दौड़ पुरुषों के लिए एक मील दौड़ के लिए 6 मिनट 30 सेकेण्ड

महिलाओं के लिए
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा 6 मिनट

Official Website : Bpssc

Notification : Click PDF

Online : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *