यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सीधा_ के पास जा सकता है।
– भारत के उच्चतम न्यायालय
उत्प्रेषण, निषेध तथा बंदी प्रत्यक्षीकरण में से कौन-सा/से अध्यादेश किसी निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया/किए जा सकता/सकते है/हैं ?
— बंदी प्रत्यक्षीकरण
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में ‘जीवन का अधिकार’ के पानी का अधिकार
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है ?
– अनुच्छेद 226 के
भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार वर्णित है?
— भाग III में
किस मौलिक अधिकार के तहत कानून के नजर में सभी लोग समान है?
— समानता का अधिकार
नागरिक कौन-से मौलिक अधिकार का सहारा लेकर अदालत जा सकता है, जब उसे लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है?
— संवैधानिक उपचार का अधिकार
भारतीय संविधान के किस खंड को आमतौर पर उसकी ‘अंतरात्मा’ भी कहा जाता है?
— मौलिक अधिकार
भारतीय संविधान का भाग IV A के बारे में उल्लेख करता है?
– मूल कर्तव्य
मौलिक अधिकार
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है, कि भारत के किसी भी नागरिक के साथ धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा?
– अनुच्छेद 15
जीवन का संरक्षण तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है?
– अनुच्छेद 21
भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्य किसके लिए है ?
— सभी नागरिकों के लिए
भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
— अमेरिकी संविधान से
‘अधिकार-पृच्छा’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
— किस अधिकार से
भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत छुआछूत की समाप्ति शामिल है?
– समानता का अधिकार
डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान का ‘हृदय व आत्मा’ संदर्भित किया गया है?
– अनुच्छेद 32
कौन-से प्रावधान के लिए संसद में विशेष बहुमत की आवश्यकता पड़ती है?
— मौलिक अधिकारों में परिवर्तन
‘ शिक्षा का अधिकार ‘ की व्याख्या भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में की गई है?
– अनुच्छेद 21A में
मौलिक कर्तव्य
भारतीय संविधान के तहत भाग IV-A में कितने मौलिक कर्तव्य निर्दिष्ट किए गए हैं?
– II
भारतीय संविधान का भाग तीन भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार सुनिश्चित करता है?
— 6
भारतीय संविधान में कितने प्रकार के प्रादेश जारी किए जा सकते हैं ?
— पांच
भारतीय संविधान के किस लेख में संवैधानिक उपाय करने का अधिकार दिया गया है ?
– अनुच्छेद 32 में
भारतीय संविधान के किस लेख में शोषण के विरुद्ध अधिकार दिया गया है?
– अनुच्छेद 23, 24 में
भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में ‘जीवन तथा दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार’ की व्याख्या दी गई है ?
– अनुच्छेद 21 में
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में गिरफ्तारी के 24 घंटों के अंतराल पर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का अधिकार है?
– अनुच्छेद 22 में
जब कोई निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करके किसी मुकदमे की सुनवाई करती है, तो ऊपर की अदालतें (उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय) उसे ऐसा करने से रोकने के लिए………..जारी करती है।
— प्रतिषेध