भारत के प्रमुख राष्ट्रीय प्रतीक

  • किसी भी देश के लिए राष्ट्रीय चिह्न और प्रतीकों का बड़ा ही महत्त्व होता है। ये प्रतीक हमें एकजुट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत के राष्ट्रीय प्रतीक हमें पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाते हैं। तो आइए जानते हैं हमारे देश के प्रमुख राष्ट्रीय प्रतीक व चिह्न कौन-कौन से हैं:-
राजचिह्न
भारत का राजचिह्न अशोक के सारनाथ स्तम्भ से लिया गया है।
इस अनुकृति के मूल स्तम्भ में शीर्ष पर चार सिंह हैं, जो एक—दूसरे की ओर पीठ किए हुए हैं। इसके नीचे घंटे के आकार के पदम के ऊपर एक चित्र वल्लरी में एक हाथी, चौकड़ी भरता हुआ एक घोड़ा, एक सांड तथा एक सिंह की उभरी हुई मूर्तियां हैं, इसके मध्य में चक्र बने हुए हैं। एक ही पत्थर को काट कर बनाए गए इस सिंह स्तम्भ के ऊपर ‘धर्मचक्र’ रखा हुआ है।
भारत सरकार द्वारा इसे 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया था।
फलक के नीचे मुण्डकोपनिषद का सूत्र ‘सत्यमेव जयते’ देवनागरी लिपि में अंकित है।
इसमें केवल तीन सिंह दिखाई पड़ते हैं, चौथा दिखाई नही देता।
राष्ट्रीय गान
राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ पहली बार 27 दिसम्बर, 1911 मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था ।
यह भारतीय संविधान द्वारा 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया था ।
इसका अंग्रेजी प्रतिपादन टैगोर द्वारा दिया गया है ।
इसकी रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली में की थी, राष्ट्रीय गान इसका हिंदी संस्करण है।
पूरे गीत मे पाँच पद है । इसका पहला पद राष्ट्रीय गान का पूर्ण संस्करण हैं ।
राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण की अवधि 52 सेकंड है ।

राष्ट्रीय गीत

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित पुस्तक आनंद मठ से लिया गया है ।
यह पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 सत्र में गाया गया था ।
इसका अंग्रेजी प्रतिपादन श्री अरबिंदो द्वारा दिया गया है ।

राष्ट्रीय कैलेंडर

राष्ट्रीय कैलेंडर शक संवत पर आधारित है और इसे 22 मार्च 1957 को अपनाया गया था ।
चैत्र इस कैलेंडर का पहला महिना है । सामान्यता: 1 चैत्र 22 मार्च को होता है और लीप वर्ष में 21 मार्च को ।
राष्ट्रीय कैलेंडर में भी 365/366 दिन होते है ।
चैत्र सामान्य रूप से 30 दिनों का तथा लीप वर्ष 31 दिनों का होता है ।
राष्ट्रीय ध्वज
भारत के राष्ट्रीय ध्वज को देश के संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को चुना था |
ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 है
राष्ट्रीय ध्वज में इस्तेमाल होने वाला अशोक चक्र सम्राट अशोक के सिंह स्तम्भ से लिया गया है.
ध्वज के मध्य में स्थित पहिए धर्मचक्र में 24 तीलियां हैं ।
राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन ध्वज संहिता, 2002, द्वारा नियंत्रित है जो 26 जनवरी 2002 को लागू हुआ था ।
भारतीय ध्वज को पिंगली वैंकैया ने डिजाइन किया था, जो एक किसान व स्वतंत्रता सेनानी थे.
zzz
राष्ट्रीय पक्षी मयूर (पावो क्रिस्तातूस) है ।
राष्ट्रीय फल आम (मेग्नीवफेरा इंडिका) है
राष्ट्रीय पुष्प कमल (निलम्बोा नूसीपेरा गेर्टन) है ।
राष्ट्रीय पेड़ बरगद (फाइकस बैंगा‍लेंसिस) है ।
राष्ट्रीय पशु बाघ (पेंथरा टाइग्रिस) है
राष्ट्रीय जलीय जीव मीठे पानी की डॉल्फिन (प्लेटिनिस्टा गेंगेटिका) है ।
राष्ट्रीय नदी गंगा है

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *