Site icon

बाला देवी: पहली भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी जो विदेशी फुटबॉल से जुड़ी

बाला देवी

29 वर्षीय भारतीय फुटबॉल टीम की फॉरवर्ड बाला देवी, स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स एफसी से 18 महीने का करार करने जा रही हैं। वह देश की पहली महिला फुटबॉलर बन गई हैं। उन्होंने नवम्बर में रेंजर्स के साथ ट्रायल्स में हिस्सा लिया था और इसी के बाद उनके इस करार का रास्ता साफ हुआ। अब वे अंतरराष्ट्रीय क्लीयरेंस मिलने पर क्लब से जुड़ेंगी। यहीं नहीं वह रेंजर्स के लिए खेलने वाली पहली एशियाई इंटरनेशनल फुटबॉलर बन जाएंगी।

बाला देवी भारत की महिला फुटबॉल टीम के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं। बाला ने 2010 के बाद से अब तक 58 मैचों में 52 गोल किए हैं। वह दक्षिण एशियाई रीजन में सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाली महिला फुटबॉलर हैं। अपने शानदार इंटरनेशनल कॅरियर में बाला देवी ने भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तानी भी की है। वह सिर्फ 15 साल की उम्र में पहली बार भारत के लिए खेली थीं।

घरेलू फुटबॉल में भी बाला का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 120 घरेलू मैचों में 100 से अधिक गोल किए हैं। बीते दो सीजन से वह इंडियन वूमेंस लीग में टॉप स्कोरर हैं। बाला को 2015 और 2016 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने वूमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा था।

किस फुटबॉल क्लब से जुड़ कर बाला देवी विदेशी फुटबॉल क्लब से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं?

A. चेल्सिया

B. रेंजर्स

C. एस वी हॉर्न

D. पेरिस FC

Exit mobile version