अगस्त माह का करेंट अफेयर्स 01

प्रिय प्रतियोगी परीक्षार्थियों पूरे देश में हर माह कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिनमें करेंट अफेयर्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं।

अगस्त माह का करेंट अफेयर्स 01 में आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें एवं नोट्स बनाएं।

15
Created on By Rakesh

current affairs August 01

1 / 25

हिंदुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट कहां ​पर​ स्थित है?

2 / 25

हाल ही किस देश ने एक दशक में अपनी उच्चतम मासिक मुद्रास्फीति दर्ज की है?

3 / 25

हाल ही महिला कबड्डी लीग का आयोजन कहां किया गया?

4 / 25

किस आइआइटी ने सौर ऊर्जा का उपयोग करके समुद्री जल से हाइड्रोजन उत्पन्न किया है?

5 / 25

पहला जनजातीय खेल महोत्सव कहां संपन्न हुआ है?

6 / 25

किस बैंक ने बेंगलूरु में 'प्रोजेक्ट कुबेर' लॉन्च किया है?

7 / 25

हाल ही नई लिबरेशन वॉर गैलरी का उद्घाटन कहां हुआ है?

8 / 25

कैरन काजी किस कंपनी के सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने हैं?

9 / 25

हाल ही सबसे अधिक डिजिटल भुगतान के मामले में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा है?

10 / 25

इफको ने नैनो लिक्विड यूरिया के निर्यात के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?

11 / 25

किसने 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है?

12 / 25

किस राज्य का पहला जिला सुशासन सूचकांक जारी किया गया है?

13 / 25

पेटीएम ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किस प्रदेश के साथ समझौता किया है?

14 / 25

तीसरे जी—20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है?

15 / 25

महिला हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब किसने जीता?

16 / 25

किस राज्य में 'मिशन शक्ति स्कूटर योजना' को मंजूरी दी गई है?

17 / 25

भारत ने कार्वेट 'आइएनएस कृपाण' किस देश को सौंप दिया है?

18 / 25

उत्तर भारत के पहले 'स्किन बैंक' का उद्घाटन कहां हुआ?

19 / 25

अमरीकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नामित किया गया है?

20 / 25

कोरिया ओपन में मेन्स डबल्स का स्वर्ण पदक भारत की किस जोड़ी ने जीता है?

21 / 25

कौन—से राज्य ने 'वन टैप वन टी' अभियान शुरू किया है?

22 / 25

किसने चेक लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) गोल्फ खिताब जीता है?

23 / 25

बिजली आपू​र्ति के मामले में किस राज्य ने उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है?

24 / 25

बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए किस राज्य सरकार ने पीसीटीएस मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

25 / 25

गृहमंत्री अमित शाह ने कहां बलिदान स्तंभ स्मारक की आधारशिला रखी?

Your score is

The average score is 47%

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *