अ. जलाल खां, मानसिंह, भगवंत दास, टोडरमल

ब. मानसिंह, जलाल खां, टोडरमल, भगवंत दास

स. जलाल खां, टोडरमल, मानसिंह, भगवंत दास

द. टोडरमल, जलाल खां, मानसिंह, भगवंत दास

उत्तर- अ

व्याख्या-

अकबर ने महाराणा प्रताप से वार्ता करने के लिए चार शिष्टमंडल भेजे जो क्रमशः निम्न प्रकार से थे-

जलाल खां को अगस्त, 1572में

मानसिंह को 1573 में, 

भगवंत दास को अक्टूबर, 1573 में और अंत में

टोडरमल को दिसंबर, 1573 में भेजा।

जब अकबर प्रताप को अपनी अधीनता स्वीकार न करा सका तो 18 जून, 1576 को हल्दीघाटी का युद्ध हुआ।