असिस्टेंट प्रोफेसर 2020 ड्राइंग और पेंटिंग पेपर 2nd का हल

असिस्टेंट प्रोफेसर 2020 ड्राइंग और पेंटिंग पेपर 2nd का हल

Exam date: 2 अक्टूबर, 2021

ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE EDUCATION DEPTT.) EXAM 2020 (DRAWING AND PAINTING-II )
Exam Date : 02-10-2021

1
Created on By Rakesh

असिस्टेंट प्रोफेसर 2020 ड्राइंग और पेंटिंग पेपर 2nd 

1 / 151

अभिकथन (A) किसी रूप को प्रभाविता प्रदान करने के लिए उसे अलंकृत पृष्ठभूमि में चित्रित करना चाहिये।

कारण (R) : क्योंकि अलंकृत स्थान का आकर्षण रिक्त स्थान से अधिक होता है।

2 / 151

आकृति की आवृत्ति द्वारा चित्र में क्या प्रभाव उत्पन्न होता है?

3 / 151

माइकल ऐंजिलो ने मानव देहाकृति को कितने भागों में बाँटा है?

4 / 151

दृष्टि के कोण के कारण आकारों में छोटापन आता है उसे कहते हैं?

5 / 151

सीधी लम्बवत रेखा का प्रयोग चित्र में कौन सा भाव लाता है?

6 / 151

सममित रूप का उदाहरण है

7 / 151

प्लेटो ने आकृति के कितने भेद किये हैं?

8 / 151

लावण्यसौंदर्य और सृजनात्मकता का प्रभाव किस रूप से उत्पन्न होगा?

9 / 151

द्विआयामी तल पर त्रिआयामी प्रभाव उत्पन्न किया जा सकता है-

10 / 151

भारतीय चित्रकारों और मध्यकालीन यूरोपीय चित्रकारों ने चित्र-भूमि विभाजन की कौन सी पद्धति का प्रयोग किया था?

11 / 151

चित्र में विरोधाभास वाली तान का प्रयोग लाता हैं-

12 / 151

निम्न में से जल रंग और तैल रंग परस्पर मिलाने पर बना पोत किस श्रेणी का उदाहरण है?

13 / 151

चित्र में एकरसता समाप्त करना किसका कार्य है?

14 / 151

स्थिर बिन्दु को दृष्टि से मिलाने वाली रेखा को कहते हैं?

15 / 151

'ड्राय ब्रश स्ट्रोकका प्रयोग किसमें सहायक है?

16 / 151

कम्पनी शैली के चित्रों में किस प्रकार का पोत विशेष रूप से दर्शाया गया?

17 / 151

'कम्पनी शैलीके चित्रकार लालचंद और गोपाल चंद किस चित्रण में अत्यधिक निपुण थे?

18 / 151

सेवकरामशिवलालहुलास लालझुमकलाल किस चित्रण शैली के प्रमुख चित्रकार थे?

19 / 151

निम्न में से कौन अवनीन्द्रनाथ टैगोर का शिष्य नहीं था?

20 / 151

"आइडियल्स ऑफ इण्डियन आर्ट” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

21 / 151

 तकनीक की दृष्टि से किस कलाकार ने सर्वप्रथम भारतीय कला को पश्चिम की ओर मोड़ा था?

22 / 151

निम्न में से अवनीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन की अंतिम रचना कौन सी थी?

23 / 151

अमृता शेरगिल के निम्न में से किस चित्र पर भारतीयता की झलक नहीं दिखाई देती है?

24 / 151

निम्न में से कौन चित्रकार 'पैग ग्रुपके संस्थापक सदस्यों में एक था?

25 / 151

अमृता शेरगिल का प्रिय रंग कौन सा था?

26 / 151

शांति निकेतन में कला भवन की स्थापना किसने की?

27 / 151

 निम्न में से कौन 'द इन्ट्रोडक्शन टू इण्डियन आर्टिस्टिक एनॉटॉमीपुस्तक के लेखक हैं?

28 / 151

बंगाल के महान संत 'चैतन्य महाप्रभुके आध्यात्मिक जीवन पर निम्न में से किसने चित्रण किया था?

29 / 151

निम्न में से किसने लकड़ी पर वार्निस कर टेम्परा पद्धति से चित्रण की विशिष्ट तकनीक विकसित की?

30 / 151

निम्न में से कौन से चित्रकार एक कवि और संगीत आयोजक भी थे?

31 / 151

निम्न में से कौन रामगोपाल चौधरीदेवकीनन्दन शर्मा व सुधांशु भूषण राय चौधरी के कला गुरु थे?

32 / 151

'कारु संघकी स्थापना किसने की थी?

33 / 151

के. के. हेब्बर को किस कलाकार का कार्य अधिक पसंद था?

34 / 151

किस चित्रकार के रेखाचित्रों का संग्रह 'सिंगिंग टाईमनाम से छापा गया?

35 / 151

किसकी कला पर 'साम्यवादी विचारों का प्रभाव दिखता है?

36 / 151

यह कथन किसका है- मैं हर प्रमुख चीज़ को सबसे प्रमुख रंग से बनाना चाहता हूँजो काला हैमूल रंगयही काला रंग सूरज हैमेरे चित्रों का बिन्दु भी है वह”?

37 / 151

किस चित्रकार को बर्लिन फिल्म महोत्सव का 'गोल्डन बियरपुरस्कार मिला था?

38 / 151

'ब्लाक्ड ऐनर्जीचित्र शृंखला निम्न में से किस कलाकार ने सृजित की?

39 / 151

यह कथन किसका है -

'मेरे म्यूरल पेंटिंग शैली से अत्यधिक प्रभावित रहते हैं?’

40 / 151

निम्न में से कौन मूर्तिकार है जो निशानेबाजपहलवानसंगीतज्ञ और चित्रकार भी थे?

41 / 151

प्रदोश दास गुप्ता का शिल्प 'कन्डोलेन्सकिस माध्यम में बना है?

42 / 151

हिम्मत शाह किस समूह के संस्थापक सदस्य रहे?

43 / 151

धनराज भगत का शिल्प 'द किसकौन से माध्यम का बना है?

44 / 151

निम्न में से किसके शिल्पों में चिड़ियाजानवरकीड़े-मकोड़ेसाँप आदि दिखते हैं?

45 / 151

'लेडी विद डॉगनामक शिल्प किस मूर्तिकार का है?

46 / 151

स्थापत्य की दृष्टि से कोणार्क के 'सूर्य मंदिरको कितने भागों में बाँटा गया है?

47 / 151

निम्न में से किस मंदिर को 'पंचरथभी कहा जाता है?

48 / 151

ऐलोरा की कौन सी गुफा संख्या 'छोटा कैलाशके नाम से जानी जाती है?

49 / 151

'ऐलोराकी कौन सी गुफा संख्या 'विश्वकर्मा गुफाके नाम से जानी जाती है?

50 / 151

चंदरबरदाई के पृथ्वीराज रासो में 'खजुराहोंका उल्लेख किस नाम से हुआ है?

51 / 151

निम्न में 'घण्टाई मंदिरस्थित है?

52 / 151

हाथी की वह मूर्ति जिसके कारण 'धारापुरीटापू का नाम बदलकर 'ऐलीफेन्टारख दिया था वह अब स्थित है-

53 / 151

महाबलिपुरम स्थित तट मंदिर में 'क्षत्रिय सिंहेश्वर मंदिरकिस देवता को समर्पित है?

54 / 151

महाबलिपुरम में 'मुकुंदनयनार मंदिरकिस पत्थर का बना है?

55 / 151

आभानेरी स्थित 'हर्षतमाता मंदिरमें वर्तमान में कितनी वेदिकाएँ हैं?

56 / 151

आभानेरी स्थित हर्षतमाता मंदिरमूलतः किस देवता का प्रतीत होता है?

57 / 151

'सोमेश्वर मंदिरकहाँ स्थित है?

58 / 151

सीकर के हर्षनाथ की पहाड़ी पर स्थित मंदिर में श्री हर्षके नाम से किस देवता की पूजा की जाती है?

59 / 151

रणकपुर के 'चौमुखा मंदिरमें कितने शिखर और मण्डप स्थित हैं?

60 / 151

खजुराहो की भाँति मैथुन दृश्य रणकपुर के कौन से मंदिर में हैं?

61 / 151

जगत के 'अम्बिका मंदिर में मातृदेवी दुर्गा प्रतिमा किस रूप में है?

62 / 151

देलवाड़ा के 'लूणवसहि मंदिरके रंग-मण्डप में विद्या देवियों की खड़ी मूर्तियों की कितनी है?

63 / 151

देलवाड़ा के 'विमलवसहिमंदिर को किस मुस्लिम शासक के आक्रमणों से नुकसान पहुँचा था?

64 / 151

'अरथूनाका प्राचीन नाम क्या था?

65 / 151

 

'मंडलेसा मंदिरकहाँ स्थित है?

66 / 151

आभानेरी का हर्षतमाता मन्दिर है

67 / 151

किराडू मंदिरबाड़मेर की मंदिर संख्या-किस देवता को समर्पित है?

68 / 151

निम्न में से वह कौन सा मंदिर है जहाँ मातृदेवी तथा दिक्पालों के अतिरिक्त किसी अन्य देव की प्रतिमा नहीं है?

69 / 151

चाँदबावड़ी में कुंड के कितनी दिशाओं में सोपानमाला है?

70 / 151

'हर्षनाथ मन्दिरसीकर किसने बनवाया था?

71 / 151

'हर्षनाथ मंदिर', सीकर को कौन प्रकाश में लाया था?

72 / 151

खजुराहो के मन्दिर की खोज कौन से सन् में हुई थी?

73 / 151

खजुराहो के 'लक्ष्मण मंदिरका निर्माण किसने करवाया?

74 / 151

कोणार्क के 'सूर्य मंदिरके रथ में पहियों की संख्या कितनी है?

75 / 151

'विचित्र चित्तके नाम से किसे पुकारा जाता था?

76 / 151

'एकसिसनामक कला पत्रिका जो सन् 1935 में आरम्भ हुई थी वह किस वाद से सम्बन्धित है?

77 / 151

निम्न में से नवशास्त्रीयवाद का सर्वप्रथम चित्र कौन सा है?

78 / 151

जाक दाविद किसके शिष्य थे?

79 / 151

निम्न में से किसकी कला में 'अभिव्यंजनावादके चिह्न दृष्टिगोचर हुए?

80 / 151

'शैलियों की लड़ाईनामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

81 / 151

यह किसका कथन है मेरे पास कोई कार्यकक्ष नहीं है एवं मेरी समझ में नहीं आता कि कमरे में बंद होकर चित्रकार क्यों काम करना चाहता है”?

82 / 151

किसके चित्र बिना सूचना अकस्मात् खींचे गये जल्द छाया चित्र के समान दिखाई देते हैं?

83 / 151

किसके चित्र बिना सूचना अकस्मात् खींचे गये जल्द छाया चित्र के समान दिखाई देते हैं?

84 / 151

नवप्रभाववादी चित्रकार कौन हैं?

85 / 151

'कुश्तीगरों का जुलूसनामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

86 / 151

'भांड का महोत्सवनामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

87 / 151

'बुगिवाल का नृत्यनामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

88 / 151

किस चित्र का पूर्व का नाम 'स्नानथा?

89 / 151

किस चित्रकार ने कहा था कि-  

मेरी मृत्यु पर कोई रस्म न की जाय और केवल उनका मित्र यह बोले किवह रेखांकन बहुत पसंद करता थामैं भी करता हूँ"?

90 / 151

माने की कृति 'सूर्योदय एक प्रभावको किस कला आलोचक ने व्यंग्यात्मक रूप से 'प्रभाववादीकहा था?

91 / 151

किस चित्रकार के लिए शेल्डन चेनी ने कहा - एक महान् सरलीकारकयथार्थ विरोधी एवं रचनात्मक डिज़ाइनर"?

92 / 151

पैरिस की अर्नुवो कलावीथिका में चित्रित एडवार्ड मुंख का विशाल भित्ति चित्र निम्न में से कौन सा है?

93 / 151

'ईसा का ब्रेसेल्ज में प्रवेशनामक चित्र का चित्रकार कौन था?

94 / 151

किस चित्रकार ने चित्रकला को संगीत के समान विशुद्ध रूप देने की आवश्यकता को पहचाना?

95 / 151

'आकारों की विषमतानामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

96 / 151

जेक्सन पॉलाक की चित्रण विधि को 'क्रियात्मक चित्रणनाम किसने दिया?

97 / 151

'जिंजर पॉट का वस्तु चित्रके चित्रकार कौन हैं?

98 / 151

पॉप आर्ट का उदय कहाँ हुआ?

99 / 151

'द ब्रिजकला समूह के सदस्य कौन थे?

100 / 151

किस वाद के कलाकारों ने उनकी कला प्रदर्शनी में दर्शकों को कलाकृति को तोड़ने और फाड़ने की अनुमति प्रदान की थी?

101 / 151

इनमें से असमान नाम अलग कीजिये।

102 / 151

'हरी पट्टीनामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

103 / 151

निम्नलिखित चित्रकारों को वरिष्ठता क्रम में चुनिये:

104 / 151

इनमें से कौन 'यथार्थ अभिव्यंजनावादका चित्रकार नहीं है?

105 / 151

निम्न में से कौन प्रतीकवाद का चित्रकार नहीं है?

106 / 151

'दृष्टि सांतत्वनामक चित्र के चित्रकार कौन हैं?

107 / 151

किसने कहा– “सौंदर्य शास्त्र का सम्बन्ध ललित कलाओं के माध्यम से अभिव्यक्त सौंदर्य से हैं"?

108 / 151

क्रोचे के प्रभाव के फलस्वरूप कौन से वाद का उद्भव हुआ?

109 / 151

किसने कहा कला वह है जो सौंदर्य का प्रकाशन करे तथा सौंदर्य वह है जो आनन्द दे”?

110 / 151

किसने कहा जीवन में अचेतन का महत्त्व चेतन की अपेक्षा अधिक है"?

111 / 151

किसने कहा चेतन व्यवहार की नियंत्रक डोरियाँ अचेतन द्वारा खींची जाती हैं”?

112 / 151

किसने कहा कला का सम्पूर्ण क्षेत्र अर्धचेतन मस्तिष्क है"?

113 / 151

'युद्ध और शान्तिनामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

114 / 151

किसने संगीत को महत्त्व देते हुए नाट्यकला को श्रेष्ठ माना है?

115 / 151

किसके अनुसार सौंदर्य शिव है जो आनंदप्रद है क्योंकि वह शिव है"?

116 / 151

किसने कहा– “ललित कलाएँ हवा और धुआँ हैं जो एक विलासितापूर्ण असत्य है"?

117 / 151

किसके अनुसार उपयोगी कलाएँ अनुकरणात्मक कलाओं से श्रेष्ठ हैं?

118 / 151

किसने ज्ञान की समस्या पर कार्य किया?

119 / 151

'क्रिटिक ऑफ प्योर रीजननामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

120 / 151

 किसके अनुसार सौंदर्यवस्तुगत तत्त्व न होकर विशिष्ट अनुभूति का कारण है।

121 / 151

किसके अनुसार उपयोगी कला अनुकरणात्मक कलाओं से श्रेष्ठ है?

122 / 151

किसके अनुसार अनुकरणात्मक कलाएँ उपयोगी कलाओं से श्रेष्ठ है?

123 / 151

किसने ललित कलाओं को पाँच भागों में बाँटा?

124 / 151

निम्न में से, 'आकारवादसे सम्बन्ध रखते हैं?

125 / 151

जर्मन दर्शन का अरस्तु कौन कहलाता है?

126 / 151

किसके अनुसार कला में संवेग कल्पना पर आधारित होते हैं?

127 / 151

किसके अनुसार कला प्रतीकात्मक रूप की सृष्टि करती है?

128 / 151

सुसेन लेंगर किस देश से सम्बन्धित हैं?

129 / 151

निम्न में से किसने सौंदर्य को नैतिक मूल्यों से अलग माना?

130 / 151

'फीलिंग ऑफ फॉर्मनामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

131 / 151

जॉन रस्किन ने किस कलाकार की प्रशंसा में 'मॉडर्न पेंटर्सनामक पुस्तक लिखी?

132 / 151

निम्न में से किसने 'कलाकला के लिए का विरोध किया?

133 / 151

हीगेल के दर्शन से किस वाद का जन्म हुआ?

134 / 151

निम्न में से संत आगस्टाइन का काल कौन सा है?

135 / 151

किसके अनुसार रंगमंचीय कलाएँ कामुकतापूर्ण हैं?

136 / 151

'ऐस्थेटिकशब्द किस भाषा से लिया गया है?

137 / 151

किस रंग की तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है?

138 / 151

इनमें से बाह्य सौंदर्य का अभिव्यंजक कौन है?

139 / 151

'रंगकी 'प्रकृतिको कहते हैं.

140 / 151

किसी रंग को बहुत देर तक देखते रहने के बाद यदि हम आँखें बंद कर लें तो किस रंग का अनुभव होगा?

141 / 151

मध्यम मान का प्रयोग चित्र में लाता है?

142 / 151

शांत भावाभिव्यक्ति के लिए किस तरह का संयोजन होना चाहिए?

143 / 151

'शुद्ध लाल रंगके घेरे के बाहर किस रंग की अनुभूति होने लगती है?

144 / 151

विष्णुधर्मोत्तर पुराण में चित्र के कितने भेद बताएं हैं?

145 / 151

'मानसोल्लासमें 'चित्रके कितने भेद बताए हैं?

146 / 151

निम्न में से कौन सी रंगत अग्रगामी है?

147 / 151

किसी भी रंग में सफेद रंग मिलाने पर उसका

148 / 151

यदि काले वर्ण के बड़े स्थान के निकट छोटा सफेद स्थान हो तो वह प्रतीक होगा-

149 / 151

चित्र में पतले रंग के साथ मोटे खुरदरे रंग का प्रयोग

150 / 151

कला के औपचारिक संतुलन में समान भार केन्द्र से-

अभिकथन (A) : बराबर दूरी पर रहते हैं।

अभिकथन (B) : असमान दूरी पर रहते हैं।

151 / 151

अभिकथन (A): शांत भावनाओं को प्रकट करने वाले संयोजन में सफेदनीलेभूरे और पीले रंगों की वर्ण योजना का उपयोग करना चाहिये।

अभिकथन (B): कोमल भावों को प्रकट करने वाले चित्र में कोमल और चिकनी पोत का उपयोग करना चाहिये।

Your score is

The average score is 23%

0%

Answer Key- PDF