स्वच्छ आकाश का नीला रंग किस कारण से दिखाई पड़ता है?

 

अ. प्रकाश का विवर्तन

ब. प्रकाश का बिखरना

स. प्रकाश का परावर्तन

द. प्रकाश का अपवर्तन

उत्तर-(ब)

जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से होकर गुजरता है, तो प्रकाश वायुमंडल में उपस्थित कणों द्वारा विभिन्न दिशाओं में प्रकीर्णित (बिखराव) हो जाता है। इसी प्रक्रिया को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं। जिस रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य कम होती है, उस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन अधिक तथा जिस रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य अधिक होती है, उस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन कम होता है। सूर्य के प्रकाश में बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होने के कारण इसका प्रकीर्णन सवधिक होता है जिससे आकाश नीला दिखाई देता है।

Leave a Reply