20 सूत्री कार्यक्रम कब शुरू किया गया था-

(a) 1969 में

(b) 1975 में

(c) 1977 में

(d) 1980 में

उत्तर- (b)

व्याख्या –

बीस सूत्री कार्यक्रम

गरीबी हटाओ के तहत इंदिरा गांधी सरकार द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम (Twenty Point Program TPP) की घोषणा वर्ष 1975 में की गयी थी। तत्पश्चात् वर्ष 1982, 1986 तथा 2006 में इस कार्यक्रम की पुर्नसंरचना की जा चुकी है। वर्तमान में बीस सूत्रीय कार्यक्रम 2006 लागू है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पिछड़े एवं निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार करना है।

उद्देश्य:

– गरीबी उन्मूलन

– जीवन स्तर में सुधार

– सुशिक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना

राज्य में भारत सरकार की प्राथमिकता सम्बन्धी 20 सूत्रीय कार्यक्रम का नियमित अनुश्रवण एवं सफल संचालन में सम्बन्धित कार्य इस विभाग द्वारा सम्पादित किये जाते है। इसके अन्तर्गत गरीबी हटाओ जनशक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्रविकास, ई-शासन बिन्दु सम्मिलित है। भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को उक्त कार्यों की मासिक रिपोर्ट का प्रेषण किया जाता है।

Leave a Comment