सौर ऊर्जा उत्पादन में किसे पछाड़ कर राजस्थान पहले स्थान आया

 

  • राजस्थान सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर आ गया है।
  • केन्द्र सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 31 जनवरी, 22 तक के जारी आंकड़ों के अुनसार राजस्थान ने 10 गीगावाट से अधिक सोलर ऊर्जा क्षमता विकसित कर कर्नाटक और गुजरात राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
  • अब देश में कुल उत्पादित सौर ऊर्जा क्षमता में अकेले राजस्थान की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार देश में 49346 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता का उत्पादन हो रहा है। जिसमें से राजस्थान में 10506 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता का उत्पादन किया जा रहा है और वह देश का शीर्ष राज्य है।

देश के सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने वाले 3 शीर्ष राज्य

  1. राजस्थान: 10506 मेगावाट
  2. कर्नाटक: 7534 मेगावाट
  3. गुजरात: 6309 मेगावाट

 

राजस्थान में सौर ऊर्जा

  • 10506 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता में 9542 मेगावाट क्षमता ग्राउण्ड माउंटेड, 668 मेगावाट रूफटॉप और 296 मेगावाट सौर ऊर्जा ऑफ ग्रिड क्षेत्र में विकसित की गई है।
  • राज्य सरकार द्वारा दिसंबर, 2019 में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति और राजस्थान पवन व हाईब्रिड नीति जारी की।

Leave a Reply