• लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अपने डिविजनल कार्यालयों में 8500 असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 01 अक्टूबर है। एलआईसी ने इस भर्ती की नोटिफिकेशन के माध्यम से पुष्टि की है।
  • इसकी भर्ती में परीक्षार्थी को प्री और मेन्स एग्जाम देने होंगे, जो बैंक की परीक्षा जैसी होगी। असिस्टेंट परीक्षा का पैटर्न भी बैंक क्लर्क और पीओ परीक्षाओं की तरह ही है। इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा/हिंदी भाषा के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35—35 प्रश्न आएंगे।

पदों का विवरण एवं योग्ताएं –

  • असिस्टेंट के 8500 पदों पर ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने जा रही है। इसके लिए परीक्षार्थी को स्नातक होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, 1 सितंबर, 2019 तक।

चयन प्रक्रिया

  • असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। मेन्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • SC/ST- 50/- रुपये (इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस
  • अन्य- 600/- रुपये (एप्लीकेशन फीस-कम-इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस

आवेदन संबंधी प्रमुख तिथियां

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 17 सितंबर 2019 से
  • आवेदन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 1 अक्टूबर 2019
  • एप्लीकेशन में सुधार करने की आखिरी तारीख – 1 अक्टूबर 2019
  • एप्लीकेशन की प्रिंटिंग के लिए आखिरी तारीख – 22 अक्टूबर 2019
  • ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2019 तक।

कैसे करें आवेदन

  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें- https://ibpsonline.ibps.in/licastaug19/